15 ईवीएम बदले गए फिर भी दिक्कतें कम नहीं
मुंगेली। मुंगेली लोकसभा चुनाव में कई जगह मशीन खराब होने की शिकायतें सामने आ रही है. जिले में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका था लेकिन चुनाव अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे हैं. इस समस्या को देखते हुए जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार स्वंय निकले और व्यवस्था का जायजा लिया। नवागढ़ में बूथ क्रमांक 152 ,154 और मुरता के 121 ,122,123 के बीएलओ नदारद मिले हैं.