मोदी के जातिगत बयान पर भाई प्रहलाद ने झाड़ा पल्ला
रायपुर। बड़े भाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिन पहले राहुल गांधी को घेरते हुए जातिगत बयान साहू समाज को जोड़ते हुए दे गए दूसरे दिन छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने इस पर कहा कि हम अपनी जाति क्यों छिपायें,यह कोई चुनावी फायदे के लिए नहीं हैं। कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है। हालांकि यह बताने की जरूरत क्यों पड़ी यह तो पीएम ही बता सकते हैं। जहां तक मेरा सवाल है किसी राजनीतिक दल से कोई सरोकार नहीं है।
प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रहलाद मोदी पिछले चार दिनों से छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। वे बिलासपुर-कोटा, भाटापारा, महासमुंद और अभनपुर में साहू समाज के पदाधिकारियों से रूबरू हुए। प्रहलाद मोदी के इस दौरे ने राजनीतिक क्षेत्रों में हलचल मचा दी है। हालांकि प्रहलाद मोदी ने कहा कि वे समाज के लोगों से मेल-मुलाकात के लिए आते हैं। उनका सिर्फ सामाजिक कार्यक्रम होता है। वे सक्रिय राजनीति में नहीं हंै और उनका किसी दल से कोई लेना-देना नहीं है। प्रधानमंत्री के खुद को साहू बताए जाने की जरूरत पर प्रहलाद मोदी ने कहा कि यह सवाल उनसे ही पूछा जाना चाहिए। जहां तक हमारा सवाल है हम मोदी (तेली) समाज के हैं और हमें अपनी जाति छिपाने की जरूरत नहीं है।
दरअसल, भाटापारा की सभा में चौकीदार चोर है, के कांग्रेस के नारे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नामदार गालियां दे रहे हैं। सारे मोदी को चोर कहते हैं। यहां बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग रहते हैं। गुजरात में होते तो वे मोदी कहलाते। यह कांग्रेस की भाषा है। उनकी इस टिप्पणी से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।