राजनांदगांव लोकसभा में मतदान को लेकर चौकस व्यवस्था

राजनांदगांव लोकसभा में मतदान को लेकर चौकस व्यवस्था

राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजनांदगांव लोकसभा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बताया गया है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान दलों को सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। मतदान दलों के वापसी के दौरान भी कड़ी सुरक्षा की गई है। इससे पहले पैरामिलिट्री फोर्स को पूरे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

राजनंादगांव और कवर्धा जिले की कुल 8 विस सीटों में लोकसभा के लिए मतदान होगा। नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। जबकि अन्य विस क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित है। बताया गया है कि राजनंादगांव के 11 लाख और कवर्धा के 6 लाख मतदाता 14 प्रत्याशियों की किस्मत पर बटन दबाएंगे। इधर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। गश्ती दलों को हाईअलर्ट में रखा गया है। खासतौर पर मोहला-मानपुर के भीतरी इलाकों के मतदान केंद्रों को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

इधर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश मौर्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा इसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कल 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जिले के मतदान दलों को बुधवार को सामग्री वितरण के बाद मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। राजनांदगांव जिले में जहां 1520 एवं कवर्धा जिले में 802 मतदान केन्द्र सहित राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल 2322 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.