नोटबन्दी से कितने नक्सलियों की कमर टूटी मोदीजी
रायपरु। पीएम मोदी की सभा ख़त्म होते ही सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर कसा तंज, लिखा- अरे बड़े साहेब! नक्सलवाद पर बोलते समय यह तो बता देते कि नोटबंदी से कितने नक्सलियों की कमर टूटी? भाइयों-बहनों, पता है न आपको टूटी भी है कि नहीं टूटी? हम छोटे जरूर हैं साहेब! लेकिन देश के लिए हम पौने तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों का मन गोडसे के वंशजों से बहुत बड़ा है।