सुपर संडे की मटरगश्ती में शामिल हुए रायपुरियंस
रायपुर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर निगम के फिटनेस व हेल्थ अवेयरनेस के शहर के सबसे बड़े आयोजन मटरगश्ती में युवाओं ने मिलकर भागीदारी की। सैकड़ों युवा एम.ए.टी. स्कूल के ट्रेनर्स के साथ मिलकर जुंबा डांस किया, वहीं बच्चों ने लूडो, सांप सीढ़ी व स्केटिंग का आनंद लिया। महिलाएं भी मॉर्निंग वॉक और योगा के जरिए फिटनेस व स्वास्थ्य के प्रति अपनी सजगता दिखाई। सुबह सैर पर आने वाले रायपुरियंस ओपन जिम का पूरा लाभ उठाते आज भी दिखे।

 
 
                             
                            