#LokSabhaElections2024: छुट पुट घटनाओं को छोड़कर, Lok Sabha Elections 2024, पहले चरण का मतदान संपन्न, जानें 21 राज्यों की 102 सीटों पर कहां हुई कितनी वोटिंग

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बताया कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। चुनाव आयोग ने बताया कि राज्यों से और आंकड़े आने के बाद मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है।

त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 80.35 प्रतिशत मतदान की सूचना है। जबकि, बिहार में सबसे कम 48.50 फीसदी वोट पड़े। पश्चिम बंगाल 77.57 फीसदी, पुडुचेरी 73.76 फीसदी, असम 72.27 फीसदी और मेघालय 74.33 फीसदी में भी 70 प्रतिशत से अधिक वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

https://x.com/ECISVEEP/status/1781290772580667817

मणिपुर में 69.18 प्रतिशत, सिक्किम में 71.66 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 67.29 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 65.08 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 63.78 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 66.10 प्रतिशत और तमिलनाडु में 66.49 प्रतिशत मतदान हुआ।

लक्षद्वीप में 59.02 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 58.59 फीसदी, अंडमान निकोबार में 63.99 फीसदी, नागालैंड में 56.91 फीसदी, महाराष्ट्र में 56.54 फीसदी, मिजोरम में 54.25 फीसदी, उत्तराखंड में 54.27 फीसदी और राजस्थान में 57.26 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।

दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के लिए 69.58 और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए 70.80 प्रतिशत मतदान हुआ।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.