पोलिंग बूथ के पास सांसद के नाम का पानी टैंकर, शिकायत
कोंडागांव। मर्दापाल के ग्राम गोलावंड में पोलिंग बूथ के करीब सांसद दिनेश कश्यप के नाम का पानी टैंकर लगाया गया है, जो मतदाताओं के पानी पीने के लिए था। जब इस टैंकर पर लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने मीडियाकर्मियों को इसकी सूचना दी। तब कहीं जाकर निर्वाचन में लगे कर्मचारियों ने इस पर कपड़ा ढका।