नई दिल्ली। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस(यूपीआई) का दायर बढ़ गया है। जी हां…देशभर में वित्तीय लेन-देन को बदले वाला यूपीआई अब फ्रांस में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। फ्रांस की राजधानी पेरिस के एफिल टॉवर में यूपीआई को लॉन्च किया गया। पेरिस में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। फ्रांस ने भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूपीआई के इस्तेमाल को मंजूरी के साथ इसे वहां लांच कर दिया गया है।
UPI formally launched at the iconic Eiffel Tower at the huge Republic Day Reception. 🇮🇳➡️🇫🇷
Implementing PM @narendramodi’s announcement & the vision of taking UPI global. pic.twitter.com/abl7IPJ0To
— India in France (@IndiaembFrance) February 2, 2024
इस घोषणा के बाद भारतीय पर्यटक यूपीआई सपोर्टेड ऐप्स के जरिए क्यूआर कोड स्कैन करके बेहद आसानी से पेमेंट कर सकेंगे। सिर्फ एफिल टॉवर ही नहीं, बल्कि होटल्स बुक करने, म्यूजियम की विजिट करने जैसे कई सेवाओं में भी यह मददगार साबित होगा।
🚨 UPI formally launched at the iconic Eiffel Tower in Paris, France. 🇮🇳 🇫🇷 pic.twitter.com/j9R2NtfwhF
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) February 2, 2024
फ्रांस में यूपीआई की स्वीकार्यता ने फ्रांस और यूरोप में टूरिज्म और रिटेल सेक्टर में काम करने वालों के लिए भी नए रास्ते खोल दिए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान फ्रांस और मोनाको में भारत के राजदूत एम जावेद अशरफ और लायरा के प्रतिनिधि शामिल थे।
आपको बता दें कि साल 2022 में यूपीआई सेवाएं प्रदान करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फ्रांस की ऑनलाइन भुगतान प्रणाली ‘लायरा’ (Lyra) के साथ एक समझौता किया था।
NPCI ने 2016 में देश में UPI सिस्टम पेश किया था। PhonePe अपने सिस्टम में UPI लाने वाले पहले प्लेटफार्मों में से एक था। एक साल बाद ये लगभग हर पेमेंट सिस्टम से जुड़ गया था। यह इतना लोकप्रिय हो चुका है कि अब विदेशी देश भी इसे अपनाने की कोशिश कर रहे हैं।
India formally launches the Unified Payments Interface (#UPI) at the iconic Eiffel Tower in Paris.
Making the announcement, the Indian Embassy in France terms it as part of Prime Minister @narendramodi's vision of taking UPI, global.
The UPI was formally launched at the… pic.twitter.com/zQDof1Irno
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 2, 2024
380 मिलियन से अधिक यूजर्स के साथ, UPI ने खुद को भारत में एक प्रमुख पेमेंट मेथड के रूप में स्थापित किया है। जनवरी 2024 में, UPI ने 12.2 बिलियन से अधिक ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड किए।
UPI क्या है?
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) भारत की मोबाइल बेस्ड फास्ट पेमेंट सिस्टम है। इसका इस्तेमाल मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। यह ऐसा कॉन्सेप्ट है, जो कई बैंक अकाउंट को एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की इजाजत देता है। UPI को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने विकसित किया है।
इतने देशों में लागू है UPI
भारत का यूनिफ़ाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस जैसे कम से कम 12 देशों में लागू है। भूटान भारत के UPI को अपनाने वाला पहला विदेशी देश था। जुलाई 2021 में, भूटान BHIM ऐप के जरिए UPI लेन-देन की अनुमति देने वाला पहला देश बना था।
France: UPI formally launched at Eiffel Tower in Paris
Read @ANI Story | https://t.co/BnEHk0cbO2#France #UPI #EiffelTower #Paris #India pic.twitter.com/wA0LKxoK3w
— ANI Digital (@ani_digital) February 2, 2024