#Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में देर रात सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 88 आईएस,आईपीएस, रायपुर समेत 19 जिलों में नए कलेक्टर, कमिशनर भी बदले

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए बुधवार को मंत्री परिषद की बैठक के बाद देर रात तक 89 आईएएस अफसरों का तबादला करने के आदेश जारी किए हैं। रायपुर सहित कई जिलों के कलेक्टरों के अलावा सचिव स्तर पर ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं। जिसके बाद अब गौरव कुमार सिंह को राजधानी रायपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1742748823766852064?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1742748823766852064%7Ctwgr%5Eb5395cad799509ea0b05616281adc08d10657e56%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fbharatnewsservice.com%2Faaj-ke-kaaryakram%2Fcg-ias-transfer%2F

गौरतलब हैं कि पछली बार की तरह इस बार भी जनसम्पर्क विभाग का जिम्मा 2006 बैच के आईपीएस अफसर मयंक श्रीवास्तव को सौंपा गया हैं। वही मंत्रालय में सचिवों के साथ ही 19 जिलों के कलेक्टर भी इधर से उधर हुए हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.