घर व आफिस से ताला तोड़कर चोरी
रायपुर। खमतराई व टिकरापारा थाना क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर व आफिस का ताला तोड़कर नगदी रुपये व सोने का अंगुठी एवं लेपटॉप सहित अन्य समान चोरी किये जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457,380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजयनगर थाना टिकरापारा रायपुर निवासी सबाना परविन 30 वर्ष पति हाजी रजा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 3 मार्च को ख्वाजागली संजयनगर रायपुर स्थित अपने मकान में ताला लगाकर शादी समारोह में अपने परिवार के साथ गई थी जब वापस आया तो रात में लाईट गोल होने के चलते पड़ोस में अपने रिश्तेदार के यहां सोने चली गई।
सुबह घर आई तो दरवाजे का ताला टूटा देखकर अंदर जाकर देखा तो पूरा समान बिखरा हुआ था व आलमारी में रखे नगदी 15 हजार रुपये व सोने की तीन अंगुठी व बच्चों के समान किसी ने चोरी कर लिया था। घटना की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज करायी गई है। इसी तरह महेश कालोनी गुढिय़ारी रायपुर निवासी किशन कुमार यादव 35 वर्ष पिता स्व.रामभरोसे ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 1 अप्रैल से 2 अप्रैल के बीच गोंदवारा ट्रांसपोर्टनगर में आफिस में रखे लेपटाप व माउस एवं मोबाईल फोन को किसी चोरी ने चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।