प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने पर दिल्ली में 6 लोग गिरफ्तार, 100 से ज्यादा पर FIR दर्ज

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली में विवादित पोस्टर लगाए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कई पोस्टर जब्त किए हैं और 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की है। तो वहीं, 6 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है। विशेष सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि एक वैन को भी जब्त किया है, जिसमें से कुछ पोस्टर बरामद हुए है। जो पोस्टर लगाए गए थे, उसमें प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा नहीं था।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने समाचार एजेंसी को बताया कि दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाने के लिए 100 एफआईआर दर्ज की है। अभी तक इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इन पोस्टरों में प्रिंटिग प्रेस का डिटेल नहीं है। हालांकि, प्रिंटिग प्रेस की जानकारी की जा रही है।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वैन को भी रोका, जिसमें से कुछ विवादित पोस्टर सीज किए गए है। इन सभी पोस्टर पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं लिखा था। आईपी इस्टेट थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अमिताभ मीणा ने एक शख्स को पोस्टर लगाते हुए पकड़ा था। उसकी ईको वैन में 38 बंडल पोस्टर भी मिले थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.