मतदान का संदेश देने वाली विशालकाय रंगोली
रायपुर। ग्रेसियस महाविद्यालय अभनपुर के विद्यार्थियों व शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा लोकतंत्र को मजबूत एवं सशक्त बनाने के लिए मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग अधिक से अधिक कराने, रैली निकालकर जागरूकता का संदेश जनमानस तक पहुंचाया तथा नाटक एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अनिवार्य मतदान का संदेश देने वाली विशालकाय रंगोली का भी निर्माण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सूरज कुमार साहू एसडीएम अभनपुर व तहसीलदार श्री शशीकांत कुर्रे द्वारा किया गया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि वे मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने में सहयोग करें। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद संस्था द्वारा निशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया इसमें सोनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टर प्रज्वल सोनी व उनकी टीम तथा चिरायु के डॉक्टरों की टीमों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में आए हुए लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नायाब तहसीलदार श्री लखेश्वर किरण साहू व श्री मनोज गुप्ता मुख्य नगर पंचायत अधिकारी श्रीमती जागृति साहू महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री जागेश्वर साहू सहित संस्था के संचालक, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।