कुकिंग, सलाद व केक प्रतियोगिता आज
रायपुर। मोर रायपुर वोट रायपुर अभियान के तहत 28 मार्च को कुकिंग, सलाद और केक प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जाएगी। शैली फाउंडेशन, साक्षरता साकार फाउंडेशन एवं ईशा महिला समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न व्यंजन और विविध आकार एवं स्वरूप के केक बनाए जाएंगे तथा सलाद सज्जा की जाएगी। यह प्रतियोगिता शैली किचन सिटी सेंटर मॉल के पास पंडरी में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।