पीएम मोदी ने वाराणसी में कई परियोजनाओं की नींव रखी, कहा- ‘गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह, हमारे लिए माता’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सक्रिय पीएम मोदी वाराणसी में हैं। 10 दिन में ये दूसरा मौका है जब पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ होने वाले विकास कार्यों के प्रोजेक्ट का जायजा लिया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कई विकास परियोजनाओं को शुरू किया। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। पीएम मोदी का ये कार्यक्रम करखियांव में हो रहा है।

पीएम मोदी ने 870 करोड़ रुपए की लागत की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बनस डेरी संकुल की आधारशिला भी रखी है। ‘प्रधानमंत्री स्वामीत्व योजना’ के अंतर्गत यूपी के करीब 20 लाख को ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकॉर्ड ‘घरौनी’ यानी खतौनी का वितरण भी किया।

https://www.kooapp.com/koo/kpmaurya1/bfd394e6-c333-41d5-a61d-405cffac1f0d

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि हमारे यहां गाय, गोबरधन की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है। गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय माता है। पीएम मोदी ने कहा कि गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में दुग्ध उत्पादन 45 प्रतिशत बढ़ गया है। ये पिछले 6-7 साल में हुआ। भारत में दुनिया का 22 प्रतिशत दुग्ध उत्पादन होता है। मुझे खुशी है कि दुग्ध उत्पादन में यूपी काफी आगे है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.