नक्सली इलाकों में कड़ी सुरक्षा में होगा चुनाव
रायपुर। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराने के ऐलान में वामपंथी उग्रवाद व नक्सलवाद ग्रस्त राज्यों में अलग-अलग कई चरणों में चुनाव कराने का फैसला इसलिए किया है कि पश्चिम बंगाल से छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र तक फैले रेड कॉरिडोर पर लोकतंत्र का रेड कारपेट बिछाकर कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त के साथ चुनाव कराए जा सके। नक्सली चुनौती से निपटने की दिशा में विशेषज्ञों ने भी चुनाव आयोग की इस व्यवस्था को बेहतर करार दिया है।