जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका

जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका

भिलाई/रायपुर। लोकसभा चुनाव के पहले कार्यकर्ताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में वैशाली नगर क्षेत्र से जोगी कांग्रेस के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने आज पूर्व महापौर निर्मला यादव के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

सूत्रों ने बताया कि वैशाली नगर क्षेत्र के विधायक विद्यारतन भसीन ने अपने निवास में भगवा गमछा भेंटकर सभी लोगों का भाजपा प्रवेश कराया है। भाजपा पार्षद भोजराज सिन्हा, परमजीत सिंह लाड्डी, पूर्व पार्षद महेश वर्मा, राहुल परिहार को चुनाव में पार्टी का प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

भाजपा प्रवेश करने वालों में संतोष ठाकुर, शुभम सिंह, अमित कुमार, तरुण विशाल, बुज्जी राव, अमर यादव, सूर्य प्रकश तिवारी, दीपक चौरसिया, सरस्वती वर्मा,परषोत्तम यादव, अभय कुमार, शेख कादिर, रितेश, पियूष कांबले, रितेश भल्ला, अमन सिंह, परमजीत सिंह और राहुल यादव सहित अन्य लोग शामिल हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.