मीन मल मास 15 अप्रैल तक,नहीं होंगे शुभ संस्कार
रायपुर। इस साल मकर संक्रांति पर 15 जनवरी से शुरू हुआ विवाह मुहूर्त नौ मार्च को खत्म हो गया। जिन युवक-युवतियों का रिश्ता तय होने वाला है उन्हें अब फेरे लेने के लिए एक माह का इंतजार करना पड़ेगा। 14 मार्च से होलाष्टक और मीन मलमास एक साथ शुरू हो रहा है। मान्यता है कि होलाष्टक और मीन मलमास में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। चूंकि मीन मलमास 15 अपै्रल तक चलेगा, इसलिए एक महीने तक सगाई, विवाह, मुंडन, जनेऊ समेत किसी भी तरह का शुभ संस्कार नहीं किया जा सकेगा। इस बार होलाष्टक 14 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगा।