कांग्रेसियों ने मोदी का पुतला फूंका
बेमेतरा। जिला, शहर, ब्लॉक कमेटी बेमेतरा द्वारा राफेल खरीदी से जुड़े दस्तावेज चोरी होने के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश राघव, टी. आर. जनार्दन, नंद साहू, अम्मालाल शर्मा,प्रणीश चौबे, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉककांग्रेस, जोगेंद्र छाबड़ा, रज्जाक अली, गुलजार अली, मंगत साहू ,वाहिद रवानी, रोशन दत्ता, मिलन चौहान, अजित छाबड़ा, कुमार वर्मा ,प्रशांत तिवारी,राम ठाकुर,बबलू जनार्दन, ओमप्रकाश साहू, सीताराम यदु, नमन छाबड़ा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।