बंगाल चुनाव : बीजेपी नेताओं को पीएम मोदी की हिदायत- चुनाव प्रचार को सभ्य बनाए रखें, गलत शब्दों के इस्तेमाल से बचें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगावी विधानसभा चुनावों में नकारात्मक प्रचार को लेकर पार्टी नेताओं को आगाह किया है। गुरुवार शाम को बीजेपी केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल एक नेता ने कहा कि इस बैठक में पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया कि चुनाव प्रचार सभ्य तरीके से होना चाहिए और राज्य में जो नैरेटिव भाजपा सेट की है, उसे नहीं बिगाड़ा जाए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें सत्तारूढ़ TMC और उसके नेताओं से मुकाबला करने के लिए नाम के साथ गाली-गलौच या नकारात्मकता में लिप्त नहीं होने के लिए कहा। उन्होंने सबसे कहा कि बीजेपी का चुनाव प्रचार सभ्य तरीके का होना चाहिए। बता दें कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को टक्कर देने के लिए बीजेपी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाह रही है। जबकि असम में सत्ता में वापसी के लिए पूरे दम-खम के साथ मैदान में उतरी है।

बीजेपी के एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी ने केवल असम की गद्दी को बरकरार रखने का लक्ष्य रखा है, बल्कि पिछले चुनाव की तुलना में और अधिक सीटें जीतने का भी लक्ष्य रखा है। ज्ञात हो कि जब बीजेपी साल 2016 में पहली बार असम की सत्ता में आई थी तो उसे 126 विधानसभा सीटों में से 60 सीटें मिली थीं। इस बार के चुनाव में बीजेपी 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि गठबंधन में शामिल एजीपी 26 और यूपीपीएल 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के चुनाव के लिए बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने वाली है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.