अचल सम्पतियों का बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्वांत निर्धारण हेतु सुझाव आमंत्रित
सुकमा। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला मूल्यांकन समिति सुकमा श्री चंदन कुमार ने बताया है कि छत्तीसगढ बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्वांतों को बनाने तथा पुनरीक्षण 2000 के प्रावधानों के अनुसार वर्ष 2019-2020 के लिए अचल सम्पत्ति का बाजार मूल्य सिद्वांत (गाईड-लाईन) तैयार किया जाना है। अतः आम जनता एवं लोक अधिकारियों तथा विभिन्न स्टाक होल्डर्स को बाजार मूल्य मार्गदर्शक से संबंधित सुझाव विसंगति तथा प्रचलित लेन-देन की दर आदि हो तो एक सप्ताह के भीतर संयोजक जिला मूल्याकंन समिति के कार्यालय जिला पंजीयक दंतेवाडा में साक्ष्य सहित अभ्यादेन प्रस्तुत कर सकते है। नियत समय के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा।