जैश कार्रवाई पर पाक सेना ने की चार बम गिराए जाने की पुष्टि
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि मंगलवार को तड़के भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एक अभियान में चार बम गिराए हैं । पाक सेना ने इसे यह कह कर इसका महत्व कम करने की कोशिश की कि भारतीय हमले को नाकाम कर दिया गया और वापस जाते समय विमानों ने अपने बम गिरा दिए। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि वह अपने जवाब से भारत को चौंका देगा और यह राजनयिक, राजनीतिक और सैन्य सहित हर क्षेत्र में होगा।
उन्होंने दावा किया, कि भारतीय विमान पाकिस्तान के वायु क्षेत्र में केवल चार मिनट रहे और पाकिस्तानी विमानों ने जब उन्हें ललकारा तो वह वापस चले गए। गफूर ने कहा कि भारतीय जेट विमानो ने पहले लाहौर सियालकोट सेक्टर में प्रवेश करने की कोशिश की जबकि विमानों के दूसरे फार्मेशन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ओकारा बहावलपुर इलाके में नजदीक आ गया था, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि पाकिस्तान वायुसेना तैयार है तो वे वापस चले गए।
उन्होंने बताया, इसके बाद मुजफ्फराबाद में तीसरी फार्मेशन को देखा गया जो थोड़ी बड़ी थी। इसे नाकाम कर दिया गया लेकिन जाते जाते उन्होंने अपने बम बालाकोट के निकट जब्बा में गिरा दिये जिससे कोई क्षति नहीं हुई। गफूर ने जोर देकर कहा कि यह कोई हमला नहीं था, बल्कि बम गिर गया ।