नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण को लेकर देशभर में आज वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। ड्राई रन के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 116 जिलों में 259 स्थानों पर कोरोना वायरस की डमी वैक्सीन दी गई। इस बीच कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। दरअसल यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि वो कोरोना वायरस का टीका नहीं लगवाएंगे, क्योंकि उन्हें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। अखिलेश यादव के इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘अखिलेश यादव का यह कहना कि वो वैक्सीन नहीं लगवाएंगे क्योंकि यह भाजपा का टीका है, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है कि एक युवा नेता कोरोना वायरस की वैक्सीन को एक राजनीतिक पार्टी से जोड़ रहे हैं। उनका ये बयान बताता है कि अखिलेश यादव राजनीति से ऊपर उठकर कुछ नहीं सोच सकते।’ इससे पहले अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा, ‘मैं कोरोना वायरस का टीका नहीं लगवाऊंगा। भारतीय जनता पार्टी की वैक्सीन पर मैं कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री वैक्सीन मिलेगी। हम भाजपा का टीका नहीं लगवा सकते।’
“प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने जान है तो जहान है की बात कही है। कोरोना वैक्सीन के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने रात दिन इसलिए एक करा कि कम से कम जानें जाएँ।अखिलेश यादव अपनी डूबती राजनीति बचाने के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बयानबाज़ी कर रहे हैं”
श्री @ianuragthakur pic.twitter.com/ZZMCDfB5oN
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) January 2, 2021
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर पहले चरण में चार राज्यों के भीतर ड्राई रन किया गया था। इस चरण में मिले फीडबैक को कोरोना वायरस के टीकाकरण की गाइडलाइन में जोड़ा गया और इसके बाद नई गाइडलाइन के आधार पर दूसरे चरण का ड्राई रन शुरू किया गया। शनिवार को ड्राई रन का जायजा लेने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करते हुए कहा कि पहले चरण के टीकाकरण में 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन की डोज फ्री दी जाएगी। इनमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।