टैक्स निर्धारण को लेकर निगम की सामान्य सभा में हंगामा

टैक्स निर्धारण को लेकर निगम की सामान्य सभा में हंगामा

रायपुर। नगर निगम सामान्य सभा में सर्वसम्मति से संकल्प पारित हुआ. प्रॉपर्टी टैक्स में प्रोविजनल शब्द को विलोपित करके नया आदेश जारी होगा, लेकिन पुराने तरीके से ही टैक्स लिया जाएगा. इसके पहले रायपुर नगर निगम सामान्य सभा की सोमवार को हुई बैठक मे फर्जी जीआईएस सर्वे और टैक्स निर्धारण को लेकर हुई जोरदार बहस में महापौर प्रमोद दुबे घिरे रहे. नगर निगम फर्जी जीआईएस करने वाली कंपनी को 2 करोड़ का भुगतान कर चुका है. सर्वे करने वाली दिल्ली कंसोर्टियम कंपनी और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर विपक्ष अड़ा रहा, जिसकी वजह से प्रश्नकाल शुरू नही हो पाया. सभा में पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई. वहीं राज्य सरकार के कामकाज को लेकर पार्षद आपस में भिड़ गए और बहसबाजी पर उतर आए।

महिला पार्षद प्रॉपर्टी टैक्स में जनता को राहत देने पर अड़ी हुई थीं. भाजपा पार्षदों ने कहा कि नगर में विकास के कार्य रुक गए हैं, भाजपा पार्षदों ने कहा कि न बिजली बिल हाफ हुआ और न संपत्तिकर टैक्स को लेकर सभापति प्रफुल विश्वकर्मा ने भी आपत्ति जताते हुए कहा कि टैक्स मामले की स्थिति महापौर स्पष्ट करें, क्योंकि मुझे भी कन्फ्यूजन है.

00 भाजपा पार्षदों ने विकास थमने का लगाया आरोप

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.