राहुल गांधी ने Video शेयर कर दिखाया किसानों का दर्द, बोले- ‘मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा।’

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक महीने से जारी किसान आंदोलन को कई विपक्षी दलों का भी समर्थन मिला है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर कई मोर्चों पर मोदी सरकार को घेरा है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले राहुल ने हाल ही में अपने ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो शेयर कर किसानों की बात सरकार के कानों तक पहुंचाने की कोशिश की है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा।’

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1342682832968118272?s=20

ज्ञात हो कि कोरोना काल के बीच संसद के मानसून सत्र में केंद्र सरकार द्वारा दो निए कृषि बिलों और एक संशोधित कृषि कानून बिल को पारित कराया गया था। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बाद इन बिलों को कानून का रूप दे दिया गया। इन्हीं कृषि कानूनों के खिलाफ अब पंजाब-हरियाणा समेत कई किसानों ने आंदोनल शुरू कर दिया है। दिल्ली की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को आज 31 दिन पूरे हो गए हैं। इस बीच राहुल गांधी ने भी किसानों के समर्थन में आवाज उठाई है।

किसानों के समर्थन में राहुल गांधी ने 24 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने का ऐलान किया था हालांकि दिल्ली पुलिस से उन्हें मार्च की अनुमति नहीं मिली थी। इस बीच प्रियंका गांधी वाड्रा को भी मार्च निकालने के चलते पुलिस ने हिरासत में लिया था, हालांकि कुछ देर बाद उन्हें रिहा कर दिया है। किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से गुरुवार को मुलाकात भी की थी। इस दौरान राहुल ने राष्ट्रपति को हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन भी सौंपा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.