जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 28 को
मुंगेली। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 28 फरवरी 2019 को दोपहर 1 बजे नवीन जिला पंचायत सभाकक्ष (धरमपुरा) में आयोजित की गई है। बैठक में पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुतिकरण, पी.एच.ई. विभाग अंतर्गत संचालित कार्यो, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित कार्यो, कृषि विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सेक्टरवार जानकारी/समूह चयन की प्रक्रिया, आबकारी विभाग द्वारा संचालित समस्त कार्यो, श्रम विभाग द्वारा संचालित समस्त कार्यो, शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त कार्यो, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित समस्त कार्यो, समस्त निर्माण एजेंसियों लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग एवं मनियारी जल संसाधन द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा एवं पहुंच विहीन ग्रामों में आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर चर्चा की जाएगी तथा शेष समस्त अन्य विभागों द्वारा संचालित कार्यो की समीक्षा की जाएगी।