हैदराबाद। घरेलू LPG सिलेंडर रिफिल के लिए अधिकांश लोग खास मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हैं। जो अब बदल गया है। इंडेन प्रबंधन ने इस बारे में ग्राहकों को SMS भेजकर सूचना भी दे दी है। हम यहां आपको विस्तार से बताते हैं कि कैसे सुविधाजनक तरीके से आप इंडेन गैस सिलिंडर बुक कर सकते हैं।
आप इंडेन के ग्राहक हैं तो आज से आप पुराने नंबर पर गैस बुकिंग नहीं करा सकेंगे। इंडेन ने अपने ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नया नंबर भेजा है। नये नंबर के जरिए ही आप सिलिंडर बुकिंग करा सकते हैं। हालांकि इंडेन ने गैस बुकिंग के चार विकल्प दिये हैं।
पहले विकल्प के तौर पर आप सीधे डिस्ट्रिब्यूटर के पास जाकर गैस बुकिंग करा सकते हैं। दूसरा तरीके ये कि आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से निर्धारित मोबाइल फोन पर बुकिंग करा सकते हैं। तीसरा तरीका ऑनलाइन का है और चौथा और नया तरीका व्हाट्सऐप के जरिए बुकिंग कराने का है।
इंडेन के ग्राहक अब नए नंबर 7718955555 पर कॉल करके गैस बुक करा पाएंगे। इसके अलावा WhatsApp मैसेंजर पर REFILL टाइप कर उसे 7588888824 पर भेज दें, तो आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी। हालांकि इस बात का आपको ध्यान देना होगा कि आपका मैसेज निबंधित मोबाइल नंबर से ही गया हो।
कम हो रही है गैस पर मिलने वाली सब्सिडी
सरकार योजनाबद्ध तरीके से गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी कम करती जा रही है। नवंबर महीने से आपको एलपीजी घरेलू सिलेंडर के लिए अधीक कीमत चुकानी पड़ सकती है। ग्राहकों की मानें तो बीते एक साल के दौरान धीरे धीरे सब्सिडी में कटौती की जा रही है। सब्सिडी वाला सिलिंडर लेने के लिए भी लोगों को सौ रुपए के करीब अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं। यहां तक कि सब्सिडी को लेकर साईट पर जानकारी देने वाली कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने वो पेज भी हटा दिया है।
राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले साल जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य यानी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 637 रुपए था, जो अब घटकर 594 रुपए रह गया है। ऐसे में धीरे धीरे गैस सिलिंडर पर से सरकार सब्सिडी खत्म करने की योजना पर काम कर रही है। ये अलग बात है कि बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दामों में कमी देखने को मिली है।