गोढ़ी पंचायत का प्रस्ताव,सेन्ट्रल जेल नहीं गोठान जरूरी

गोढ़ी पंचायत का प्रस्ताव,सेन्ट्रल जेल नहीं गोठान जरूरी

रायपुर। ग्राम पंचायत गोढ़ी अपने गांव में सेंट्रल जेल नहीं बनाना चाहते। पंचायत ने चयनित भूमि पर अब गोचर और गोठान बनाना चाह रहे हैं। इसके लिए पंचायत से प्रस्ताव पास कर शासन को भेज दिया गया है।

ज्ञात हो कि नए सेंट्रल जेल निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत गोढ़ी में 50 एकड़ भूमि चयनित कर जेल विभाग को आवंटित करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था। गोढ़ी सरपंच लक्ष्मी गोपाल धीवर की अध्यक्षता में पिछले दिनों पंचायत की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर चयनित स्थान पर जेल निर्माण का विरोध किया गया है। पंचायत अब उक्त स्थान पर गोचर और गोठान बनाना चाह रहे हैं। इसके लिए पंचायत ने प्रस्ताव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंभी ताम्रध्वज साहू, नगरीय निकाय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी व अतिरिक्त तहसीलदार मंदिर हसौद को प्रस्ताव सौंपा है।

जिला प्रशासन द्वारा ग्राम में सेंट्रल जेल निर्माण के लिए चयनित जमीन खसरा नंबर 1345 1348 व रकबा 16.70 व 3.5 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया था। जबकि यहां पर पूर्व में वन विभाग द्वारा सुरक्षित किया गया है जो हरित क्षेत्र के अंतर्गत है। गौ संरक्षण व गौ चारण संवर्धन के लिए ग्राम सभा प्रस्तावित उक्त जगह को जेल निर्माण के लिए रोक की मांग की गई है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.