राजधानी में हो रही अपराधों पर बृजमोहन ने जतायी चिंता
रायपुर। विधानसभा में बजट पेश करते समय जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था का जिक्र किया। पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजधानी रायपुर में रोज हत्याएं हो रही हैं। कहां है आपकी सुरक्षा। तो वहीं अजय चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपके ही विधानसभा क्षेत्र में हरि प्रसाद देवांगन की हत्या हो गई उसके बारे में आप सदन को क्या बताएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा में जेल बनाने की जैसे ही बात की, अजय चंद्राकर ने कहा तो इसीलिए एसआईटी बना रहे हैं। मुख्यमंत्री सबको शांत कराया और फिर आगे बजट पढ़ा।