फर्जी चिटफंड कंपनियों की कुर्की करा पैसे वापस दिलाने की दिशा में करेंगे काम
रायपुर। कुम्हारी में देवांगन समाज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि फर्जी चिटफंड कंपनियों पर केवल एफआईआर कराना पर्याप्त नहीं है। सरकार इनकी संपत्ति भी कुर्क कराएगी और इससे मिले पैसे से निवेशकों को राशि लौटाने की दिशा में भी काम करेगी।
श्री बघेल ने कहा कि वे हर साल परमेश्वरी महोत्सव में आते हैं। कुम्हारी मंडल देवांगन समाज हमेशा उनका पूरे उत्साह से स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन जनता से किए गए सभी वायदे पूरा करेगी। इस अवसर पर देवांगन समाज के मंडल अध्यक्ष श्री तेजराम देवांगन ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।