23 नये पटवारियों की पदस्थापना
बेमेतरा। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर द्वारा बेमेतरा जिले के लिए कुल 23 उम्मीदवारों का पटवारी प्रशिक्षण हेतु चयन कर पटवारी प्रशिक्षण शाला राजनांदगांव एवं रायपुर भेजा गया था। समस्त पटवारियों द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण कर 13 जनवरी से 25 जनवरी 2019 तक आयोजित विभागीय परीक्षा में सम्मिलित होने के पश्चात कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा में अपनी उपस्थिति दी है।
कलेक्टर महादेव कावरे ने एक आदेश जारी कर प्रशिक्षु पटवारियों को छ: माह की अवधि हेतु अस्थायी नियुक्ति संबंधी निर्देश जारी किया है। वेतनमान- 5200-20200़2400 ग्रेड पे एवं शासन द्वारा समय पर देय भत्ता पर दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के विकल्प पर आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी नियुक्ति प्रदान किया गया है। इनमें रश्मि सिन्हा तहसील साजा प.ह.न. 31 पिपरिया, ओमेश्वरी तहसील थानखम्हरिया प.ह.न. उमरावनगर, नवागढ़ तहसील के अंतर्गत चंद्रकांता अनंत, आशुतोष, रमेश कुमार, ईश्वर, नवरतन कुमार, साकेत कुमार, राजन कुमार, युवराज, जयेन्द्र कुमार, परसराम एवं राजेश कुमार शामिल है। बेमेतरा तहसील के अंतर्गत रश्मि वर्मा, मेधराम पटेल, शैलेन्द्र जायसवाल, सेनकुमार घोष, लक्ष्मीकांत, अखिलेश पटेल, दिलीप कुमार रात्रे, बेरला तहसील के अंतर्गत रसपाल सिंह, कु. आकांक्षा मेमन, हरप्रीत सिंह गुम्बर पटवारी हल्का नंबर 34 सांकरा की पदस्थापना की गई है।