पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में मंगलवार को सीटों का बंटवारा हो गया। जेडीयू के हिस्से में 122 सीटें और बीजेपी के हिस्से में 121 सीटें आई हैं। जेडीयू अपने हिस्से से जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा को 7 सीट देगी। इस तरह, जेडीयू 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि NDA की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से भी बात चल रही है। बीजेपी आने वाले समय में अपने हिस्से से कुछ सीटें विकासशील इंसान पार्टी को देगी।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर एनडीए का औपचारिक एलान, भाजपा- 121, जदयू- 115 और हम- 7 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, वीआईपी से गठबंधन की स्थिति में भाजपा अपने कोटे की सीटें करेगी साझा#BiharElections2020 pic.twitter.com/fD15DkjCpN
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) October 7, 2020
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबांधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार ने जो काम किया है, उसी के मुद्दे पर चुनावी मैदान में उतरेंगे। जनता मालिक है और वह फैसला करेगी। नीतीश ने कहा, ”बीजेपी-जेडीयू मिलकर काम कर रही हैं और मिलकर ही काम करेंगे। हम लोगों के मन में किसी भी तरह की कोई गलतफहमी नहीं है। हम मानते हैं कि किसी को कुछ कहने से आनंद आता है, तो उसे पूरी आजादी है।”
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन में भाजपा के खाते में आई 121 विधानसभा सीटों की सूची। pic.twitter.com/8uvMyElEkd
— Bhupender Yadav (मोदी का परिवार) (@byadavbjp) October 6, 2020
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि किस सीट से कौन सी पार्टी चुनाव लड़ेगी, यह जानकारी भी आज दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाना है। पहले काफी कम बजट था और अब यह काफी अधिक हो गया है। एनडीए के कार्यकाल में कितने लोगों को नौकरियां और उनकी सेवा करने का मौका मिला है, इसका ब्योरा भी जल्द दिया जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सूची। pic.twitter.com/2kAJQCTv5O
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) October 6, 2020
लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान के हालिया बयानों पर नीतीश कुमार ने कहा कि कौन क्या बोलता है, उसमें हमारी बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। हम चाहते हैं कि रामविलास पासवान जल्दी से ठीक हो जाएं। रामविलास पासवान राज्यसभा में पहुंचे, वे बीजेपी और जेडीयू की मदद से ही पहुंचे। राज्य की विधानसभा में एलजेपी की दो सीटें ही हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी के मन में कुछ बात है, तो उससे हमें कोई मतलब नहीं है।
NDA के दल ही कर सकेंगे PM मोदी की फोटो का इस्तेमाल
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए के चार दल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो का इस्तेमाल चुनाव के दौरान प्रचार के लिए कर सकेंगे। उन्होंने कहा, ”अगर जरूरत पड़ेगी तो हम चुनाव आयोग को लिखकर देंगे कि चार दल ही प्रधानमंत्री मोदी की फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर कोई अन्य दल करता है तो फिर चुनाव आयोग उसपर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा।”
नीतीश ही होंगे मुख्यमंत्री: सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे। उन्होंने कहा, ”एक बार जब ऐलान कर दिया तो यही रहेगा। चुनाव के बाद कितनी भी सीटें आती हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे। इसमें कोई ‘इफ एंड बट’ नहीं होगा।”
‘बिहार के नेता नीतीश कुमार हैं’
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ देर पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं, बिहार के गठबंधन में सारी बातें नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है, नीतीश कुमार जी के नेतृत्व को भाजपा पूरी तरह से स्वीकार करती हैं। एनडीए गठबंधन में वही रहेंगे जिन्हें उनका नेतृत्व स्वीकार है। उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिये भाजपा पूरी कोशिश करेगी और तीन चौथाई बहुमत से नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बनायेंगे सरकार।
2010 में बीजेपी और जेडीयू को कितनी सीटें मिली थीं?
इससे पहले बीजेपी और जेडीयू ने 2010 का विधानसभा चुनाव साथ लड़ा था। तब जेडीयू 141 और बीजेपी 102 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारे थे। इस चुनाव में जेडीयू ने 115 तो बीजेपी ने 91 सीटे जीते थी।