सरकार के खिलाफ भाजपा का पहला धरना-प्रदर्शन

सरकार के खिलाफ भाजपा का पहला धरना-प्रदर्शन

रायपुर। विधानसभा चुनाव हराने के बाद पहली बार विपक्ष में रहते भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राजधानी में धरना प्रदर्शन किया। सरकार पर बदले की कार्रवाई को लेकर वे बार-बार नारेबाजी करते रहे। प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक,पूर्व मंत्री राजेश मूणत से लेकर तमाम लोगों ने धरना में शिरकत किया।

प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर बदलापुर की राजनीति का आरोप लगते हुए कहा कि कांग्रेस जिस प्रकार से प्रदेश में आतंक का राज स्थापित कर बदलापुर की राजनीति कर रही है. छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं पर झूठा प्रकरण बनाकर फंसा रहे हैं. गुंडागर्दी कर रहे हैं. एसआईटी मामले के हाईकोर्ट गए हैं, वहां खारिज हो गया. सुप्रीम कोर्ट वहां भी खारिज हो गया. लेकिन कोर्ट और भरोसा न करते हुए एसआईटी का गठन करना. एसआईटी का गठन करने के बाद शायद उनके ऊपर भी विश्वास नहीं करना. कांग्रेस का कार्यकर्ता रात के डेढ़ बजे जाकर एफआईआर करवाते हैं. ऐसी कौन सी तत्कालीन परिस्थिति आ पड़ी थी कि डेढ़ बजे एफआईआर करानी पड़ी.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.