नान घोटाला की जांच हुई तेज
रायपुर। नान घोटाला मामले में डीएम अवस्थी ने एसआईटी से जानकारी ली। टीम की बैठक में एसआईटी चीफ आईजी कल्लूरी, एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला, डीएसपी विश्वास चंद्राकर सहित पूरी टीम मौजूद थे। एसआईटी के सदस्य नान मामले में अब तक किये गए जाँच की जानकारी प्रस्तुत किए। इधर सामाजिक कार्यकर्ता राकेश चौबे ने एसआईटी चीफ एसआरपी कल्लूरी से मुलाकात की है. साथ ही राकेश चौबे ने नान घोटाले से जुड़ी कुछ अहम दस्तावेज और फाइल भी एसआरपी कल्लूरी को सौंपी है. उन्होंने इस संबंध में कई पुख्ता जानकारी भी दी है.