विभागीय अधिकारी आमजनों की समस्याओं का नियमानुसार त्वरित निराकरण करें
बालोद। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने अधिकारियों से कहा कि आमजन विभागीय योजनाओं, समस्याओं आदि के संबंध में कार्यालय आते हैं तो अधिकारी उनसे अवश्य मिलें, उनकी समस्याओं को सुने और नियमानुसार त्वरित निराकरण करें। श्रीमती कौशल आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देषित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने स्तर के कार्यों तथा समस्याओं का स्वयं निराकरण करें। कलेक्टर ने निर्देषित किया कि शासकीय कार्यालयों में आमजनों की सहूलियत के लिए स्थापित पब्लिक हेल्प डेस्क में आमजनों को विभागीय योजनाओं का लाभ लेने मार्गदर्शन प्रदान करें तथा उनकी समस्याओं का नियमानुसार निराकरण करें।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के समन्वित विकास हेतु प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करें। उन्होंने गौठान हेतु प्रत्येक ग्राम में तीन से चार एकड़ भूमि का चिन्हंाकन कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठान हेतु ऊॅची भूमि का चयन किया जाए ताकि बरसात आदि में पानी न भरे। उन्होंने कहा कि गॉवों में गौठान समिति बनाई जाएगी। गौठान के समीप पानी की उपलब्धता सुनिष्चित की जाएगी। उन्होंने बायोगैस प्लांट, कम्पोस्ट इकाईयॉ, चारा विकास तथा नालों में जल संचयन एवं संवर्धन के संबंध में दिषा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्रों में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में प्रभावी समाधान किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी आवेदन में दस्तावेेजों की कमी हो तो आवेदक से दस्तावेज प्राप्त कर आवेदन का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के सिंचाई नहरों की सफाई तथा मरम्मत आदि कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वन अधिकार मान्यता पत्र के प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं तथा सफाई व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों में आवष्यक मूलभूत सुविधाएॅ रैम्प, पानी, शौचालय, बिजली, फर्नीचर आदि का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश तहसीलदारों और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, वनमण्डल अधिकारी श्री एस.पी.पैकरा, संयुक्त कलेक्टर श्री बी.एल.गजपाल, एस.डी.एम.बालोद श्री हरेश मण्डावी, एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा श्री जी.एल.यादव, एस.डी.एम. गुण्डरदेही श्री आर.एस. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री विनय कुमार पोयाम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आदि उपस्थित थे।