शासकीय विद्यालय को उपलब्ध टेबलेट में 18-19 यूडाईस के आकड़ों का अपडेट एक फरवरी तक करने के निर्देश
जांजगीर-चांपा। जिला शिक्षा अधिकारी सह राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी जांजगीर ने शासकीय विद्यालयों को उपलब्ध टेबलेट में 18-19 यूडाईस के आंकड़ों का अपडेट एक फरवरी तक करने के निर्देश दिये हैं। यदि टेबलेट में किसी प्रकार की तकनीकी, हार्डवेयर अथवा साफ्टवेयर संबंधी कोई भी परेशानी होता है तो उन्हें टेबलेट के पीछे अंकित टोल फ्री नंबर-18001218128 तत्काल काल करने के निर्देश दिये हैं। ताकि टेबलेट में तकनीकी हार्डवेयर और साफ्टवेयर में आवश्यक सुधार किया जा सके। उन्होंने बताया कि शाला कोष योजना अंतर्गत जिले के 2 हजार 595 शासकीय विद्यालयों को टेबलेट का वितरण किया गया है। सत्र 2018-19 के यू-डाईस के आंकड़ों के संकलन उपरांत यूडाईस में दर्ज विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के आंकड़ों को टेबलेट में अपडेट करने का कार्य विकासखण्ड स्तर पर नियुक्त विकासखण्ड स्त्रोत व्यक्ति, स्मार्ट चीप के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि ऐसे शासकीय विद्यालयों द्वारा अपने टेबलेट में 2018-19 यूडाईस आंकड़ों को अपडेट नहीं कराया गया है। उन्हें एक फरवरी 2019 तक अनिवार्यत: अपडेट कराने के लिए कहा है। इसके उपरांत ही सभी शासकीय विद्यालयों से शिक्षकों के बायोमैट्रिक्स उपस्थिति एवं विद्यार्थियों की मध्यान्ह भोजन की उपस्थिति टेबलेेट के माध्यम से प्रतिदिन दर्ज की जाएगी।