देर रात चलती कार में लगी आग
रायपुर। राजधानी में देर रात एक चलती कार में आग लग गई। कार सवारों में आनन-फानन में कार रोककर जान बचाई। कार के आगे का हिस्सा जल चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
तेलीबांधा चौक के पास एक टोयोटा कार में आग लग गई। बोनट से धुंआ उठता देख कार सवार तुरंत नीचे उतर गए और कार बंद कर बोनट पर पानी वगैरह डाला। कार का अगला हिस्सा जल चुका है। कार सवारों से पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पीसीआर वैन ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार सवार वहां से चले गए। तेलीबांधा पुलिस कार सवारों का इंतजार कर रही है। कार पंडरी के रहने वाले सुशील अग्रवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है।