अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
धमतरी। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि इसका साथ गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अन्य घटना में बाइक स्लीप होकर गिरने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल पुलिस के मुताबिक नरहरपुर निवासी प्रमोद सेवता (28) पिता रामकुमार अपने साथी निशांत कुमार के साथ बाइक से ग्राम भोयना आ रहा था। माड़मसिल्ली के आगे भोथापारा के पास पहुंचे थे कि तभी अज्ञात वाहन उन्हें ठोकर मारकर फरार हो गया। राहगीरों की मदद से तत्काल दोनों को धमतरी जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान प्रमोद की मौत हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद निशांत को गंभीर हालत को देखते हुए उसे मसीही अस्पताल रिफर कर दिया गया। यहां उसका इलाज जारी है।