मां दंतेश्वरी के दानपेटी से निकले विदेशी नोट
जगदलपुर। बस्तर की आराध्य देवी माता दंतेश्वरी के भंडार में श्रद्धालुओं द्वारा विदेशी मुद्रा के साथ अपनी मन्नत भी चढ़ाई गई है और माता से इसे पूरा करने के लिए प्रार्थना भी की गई है। गत दशहरा के पश्चात करीब 4 महीने के बाद शहर के दंतेश्वरी मंदिर में रखी दानपेटी खोली गई।
इस अवधि में भक्तों ने चढ़ावा चढ़ाने में कोई कमी नहीं रखी और देश विदेश से आए श्रद्धालुओं सहित विदेशी पर्यटकों ने भी मंदिर में अपनी ओर से माता को श्रद्धा स्वरूप दान अर्पित किया। मंदिर की दान पेटियों में चीन की मुद्रा युआन सहित पुराने 5 सौ के नोट, मन्नतों की चि_ियां व नौकरी के आवेदन के साथ एक पेटी से अब तक 3 लाख 92 हजार रुपए नकद प्राप्त हुये हैं।