जोगी कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं कौशिक और कुछ अन्य नेता
रायपुर। जोगी कांग्रेस के कई नेताओं की कांग्रेस में वापसी होने के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं. राहुल गांधी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरा 28 जनवरी को जोगी कांग्रेस के 5 बड़े नेताओं की घर वापसी हो सकती है.पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ने जानकारी दी है कि इस संबंध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से विस्तृत बातचीत हो चुकी है.
जोगी कांग्रेस से जिन पांच नेताओं के कांग्रेस में लौटने की चर्चा चल रही है, वे सभी हालिया चुनाव में जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हैं. इनमें बिल्हा से सियाराम कौशिक, मुंगेली से चंद्रभान बारमते एवं चैतराम साहू भाटापारा, बृजेश साहू और संतोष कौशिक के नाम शामिल बताए जा रहे हैं.
सियाराम कौशिक ने कहा कि जोगी कांग्रेस में रहते ये उम्मीद थी कि गठबंधन के हालात पैदा कर हम सत्ता के साथ रहेंगे. परन्तु कांग्रेस को मिली अभूतपूर्व बहुमत के बाद जोगी कांग्रेस के कई नेताओं की इच्छा है कि वे कांग्रेस में शामिल हो जाएँ. कौशिक ने कहा कि इस संबंध में पीएल पुनिया से दिल्ली में बातचीत हो गई है. पुनिया का जवाब भी सकारात्मक रहा है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास 28 जनवरी को वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.