नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (APP) पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राजनीति नफरत के इर्दगिर्द घूमती है और उनकी एक ही रणनीति है, ‘लोगों को बांटो’। दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को होने वाले मतदान से पहले पूर्वी दिल्ली के कोंडली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने 15 साल (1998-2013) के शासन में दिल्ली को मेट्रो सहित आधुनिक अवसंरचना दी।
Shri @RahulGandhi addresses public rally in Matia Mahal. #दिल्ली_के_दिल_में_कांग्रेसhttps://t.co/W19uHJ3Uzy
— Congress (@INCIndia) February 5, 2020
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल की राजनीति नफरत के आसपास घूमती है। मोदी और केजरीवाल का एक ही फंडा (रणनीति) है- लोगों को बांटो।