प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 21 जनवरी को
मुंगेली। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, मुंगेली द्वारा 21 जनवरी 2019 को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक कृषि उपज मंडी परिसर मुंगेली में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस कैम्प के माध्यम से निजी नियोजक टॉप कैरियर सर्विस के द्वारा सिक्युरिटी गार्ड, डिलीवरी ब्वाय मार्केटिंग, लेखापाल की भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए निर्धारित योग्यता क्रमश: 10वीं, 12वीं, स्नातक तथा टेली है। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ कैम्प में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।