नई दिल्ली। बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जो वंशवाद से अलग, विचारवाद के आधार पर राष्ट्र सेवा में जुटी है जबकि विपक्ष के पास नेता, नीयत और कार्यक्रम का अभाव है । भाजपा के दिल्ली प्रदेश के बूथ स्तर के कार्यकर्ता के सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने जोर देकर कहा, ‘‘बाकी सभी पार्टियां वंशवाद से ग्रसित हैं । भाजपा ऐसी पार्टी है जो विचारवाद के आधार पर राष्ट्र सेवा में जुटी है ।’’ उन्होंने कहा कि किसी पार्टी के पास नेता है तो नीति नहीं और किसी के पास नीति है तो नीयत नहीं, कहीं नीयत है तो कार्यक्रम नहीं तथा कहीं कार्यक्रम है तो कार्यकर्ता नहीं। नड्डा ने दावा किया कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी जी का नेतृत्व है जो उनके मार्गदर्शन में बूथ स्तर तक काम कर रहा है । उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ऐसी पार्टी है, जहां विचारधारा के आधार पर हम सभी आगे बढ़ते हैं और विचार के प्रति समर्पित होकर देश सेवा में जुट जाते हैं ।’’
आज @BJP4delhi के बूथ कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और उनका उत्साह देखकर आने वाले समय का परिणाम साफ़ हो गया।
अपने सभी कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं को मैं ह्रदय से प्रणाम करता हूँ । pic.twitter.com/iyGmTajgfA
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) January 5, 2020
श्री नड्डा ने कहा कि देश में लगभग 2,300 राजनीतिक दल हैं जिसमें से 56 दल निर्वाचन आयोग से मान्यता प्राप्त हैं और सात पार्टियों को राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है। इनमें से भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जो वंशवाद से अलग है और विचारवाद पर खड़ी है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चाहे आप इच्छावश भाजपा में आए हों, या आप किसी घटनावश भाजपा में आए हों या किसी परिस्थितिवश आएं हों, आप जिस भी कारण से भाजपा में आएं हों, पर आप उपयुक्त पार्टी में आए हैं।
आज दिल्ली में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah जी ने कार्यकर्ताओं को विजय सूत्र देकर दिल्ली की बहानेबाज और सुस्त सरकार को उखाड़ फेंकने का बिगुल बजाया है।
भाजपा के कार्यकर्ता दिल्ली के घर-घर जाकर केजरीवाल के झूठ का पर्दाफाश करेंगे। pic.twitter.com/QH3VNl83j5
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) January 5, 2020
कांग्रेस और दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘अभी तक सभी राजनीतिक दल अनधिकृत कॉलोनियों के मामले में राजनीति करते रहे, बहानेबाजी करते रहे, लेकिन नरेन्द्र मोदी ने एक ही झटके में सारी अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर दिया।’’ उन्होंने दिल्ली के संदर्भ में मोदी सरकार की कल्याण एवं विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल हाई-वे का निर्माण कराया। नड्डा ने कहा कि दिल्ली में रोजाना आने-जाने वाली 60 हजार गाड़ियों को दिल्ली के बाहर से गुजर सकने की व्यवस्था मोदी सरकार ने की है।
LIVE: Booth Karyakarta Sammelan in New Delhi. #DelhiWithBJP https://t.co/2s2CD0BlCY
— BJP (@BJP4India) January 5, 2020