सदी के महानायक अमिताभ बच्चन दादा साहब फाल्के पुरस्कार से हुए सम्मानित, पढ़े क्या कहा……..

नई दिल्ली। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को रविवार को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें यह पुरस्कार दिया। बिग बी ने दादासाहेब फाल्के मिलने पर कहा कि जब मुझे ये सम्मान मिला तो मुझे लगा कि क्या मेरा करियर खत्म हो चुका है। लेकिन बिग बी ने फिर कहा कि अभी उन्हें लगता है कि शायद फिल्म इंडस्ट्री में कुछ काम करना बाकी है। ज्ञात हो कि 23 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित हुए 66वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में खराब तबियत के कारण अमिताभ बच्चन नहीं पहुंच सके थे।

बिग बी ने ट्वीट कर कहा था, ‘बुखार के कारण अस्वस्थ्य हूं। यात्रा की अनुमति नहीं है इसीलिए कल दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में भाग नहीं ले सकूंगा।दुर्भाग्यपूर्ण, मुझे पछतावा है’।’

अमिताभ बच्चन ने कहा कि पुरस्कार की शुरुआत लगभग 50 साल पहले हुई और मुझे इंडस्ट्री में काम करते हुए भी करीब इतना ही समय हो गया है। जब मुझे यह अवार्ड देने की घोषणा की गई थी तो लगा कि क्या मेरा करिअर खत्म हो चुका है। हालांकि मुझे लगता है कि शायद फिल्म इंडस्ट्री में कुछ काम करना बाकी है। दादा साहेब पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण कमल, एक शॉल और 10 लाख रुपए नकद प्रदान किए जाते हैं।

अमिताभ ने साल 1969 में सात हिंदुस्तानी फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। शुरुआत में उनकी 10-12 फिल्में कमाल नहीं कर पाईं, लेकिन वर्ष 1973 में आई जंजीर फिल्म की एंग्री यंगमैन की छवि से वे दर्शकों के चहेते बन गए। इसके बाद उनकी एक के बाद एक कई हिट फिल्में आईं। राजेश खन्ना के बाद वे दूसरे सुपरस्टार साबित हुए। संयोग से आज ही दिवगंत राजेश खन्ना का जन्मदिन भी है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.