नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को भाजपा के सहयोगी इंडिजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मोदी सरकार नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर उनकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास करेगी।
Met with delegations of IPFT and Joint Movement Against CAB from Tripura and discussed their concerns over CAB. Modi government will try to solve their issues in a positive way.
I thank them for their appeal to maintain peace and call off the strike. pic.twitter.com/v9DUieriZN
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) December 12, 2019
नागरिकता संशोधन विधेयक CAB के खिलाफ संयुक्त आंदोलन के संयोजक एंथनी देब बरम कहते हैं, “आज उन्होंने (अमित शाह) ने हमें बुलाया क्योंकि हमने CAB के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया था … हमने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म कर दी है।
Had a meeting with Shri Kirit Pradyot Deb Barman, head of Manikya Dynasty, the royal family of Tripura and Patal Kanya Jamatia, President of TPF. pic.twitter.com/PmOzooVWij
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) December 12, 2019
शाह ने इस मुद्दे पर त्रिपुरा के शाही परिवार के प्रमुख किरीट प्रद्युत देववर्मन और त्रिपुरा पीपुल्स फ्रंट (TPF) के अध्यक्ष पटल कन्या जमातिया से भी मुलाकात की। शाह ने ट्वीट किया, त्रिपुरा के IPFT और जॉइंट मूवमेंट अगेंस्ट कैब के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर CAB को लेकर उनकी चिंताओं पर चर्चा की। मोदी सरकार उनकी चिंताओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास करेगी।