सरकार GST को सरल और अनुकूल बनाने के लिए प्रतिबद्ध : PM मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद द्वारा छोटी कारोबारी इकाइयों को ध्यान में रखकर किये गये फैसले से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई), व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं को काफी मदद मिलेगी।
मोदी ने ट्वीट में कहा, “जीएसटी परिषद द्वारा लिये गये निर्णय सराहनीय हैं, इससे एमएसएमई, व्यापारियों और सेवा क्षेत्र के कारोबारियों को काफी मदद मिलेगी। हम जीएसटी व्यवस्था को सरल और लोगों के अनुकूल बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।”
वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने बृहस्पतिवार को 40 लाख रुपये तक के कारोबार को जीएसटी पंजीकरण से छूट देने का फैसला किया है। इस परिषद में सभी राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हैं।