प्रांतीय महाअधिवेशन एवं राष्ट्रीय सेमीनार
रायपुर। छग आयुर्वेद अधिकारी संघ का चतुर्थ प्रांतीय महाअधिवेशन एवं राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन 12 एवं 13 जनवरी को श्री मारूति मंगलम गुढियारी में आयोजित किया गया है। अधिवेशन का शुभारंभ 12 जनवरी को सुबह 10 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के मुख्य आतिथ्य, डॉ. प्रेम साय सिंह मंत्री स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण, सहकारिता की अध्यक्षता एवं डॉ. शिव डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं श्रम के अतिविशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होगा।