रामनगर कबीर चौक निर्माणाधीन अंडरब्रिज का कार्य शीघ्र पूर्ण करने निर्देश
रायपुर। लोकनिर्माण विभाग द्वारा रामनगर में कबीर चौक के समीप निर्माणाधीन अंडरब्रिज के निर्माण व विकास कार्य का महापौर प्रमोद दुबे व रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शीघ्रता से इसका निर्माण करने के निर्देश दिए। वहीं इससे प्रभावित 60 परिवारों को सुगम जलापूर्ति के लिए तत्काल रामनगर चौक से अस्थायी नल कनेक्शन देने के निर्देश दिए
निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन रामनगर अंडर ब्रिज के निर्माण क्षेत्र में स्थित प्रभावित जोन के सर्वे अनुसार लगभग 60 परिवारों को तत्काल नगर निगम के माध्यम से सुगम जलापूर्ति हेतु रामनगर चौक से अस्थायी नल कनेक्षन देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार राज्य लोकनिर्माण विभाग द्वारा कबीर चौक रामनगर के समीप निर्माणाधीन अंडरब्रिज क्षेत्र के संबंधित स्थान पर स्थित जलविभाग की राईजिंगमेन पाईप लाईन को अन्यत्र विस्थापित करने राशि नगर निगम को प्रदान कर दी है। विस्थापन का कार्य गुणवत्ता युक्त तरीके से करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता जल को दिये।