नान घोटाले मामले में तीन माह में जांच पूर्ण करने के निर्देश

नान घोटाले मामले में तीन माह में जांच पूर्ण करने के निर्देश

रायपुर। नागरिक आपूर्ति निगम घोटला मामले की जांच जिम्मा सरकार ने आईजी एसआरपी कल्लूरी को सौंप दिया है. सरकार ने कल्लूरी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है. जांच टीम को तीन महीने में रिपोर्ट देने को को कहा.

इस मामले को कांग्रेस ने चुनाव में जमकर उठाया था. कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही कहा था कि सरकार बनी तो नान घोटाले की जांच एसआईटी बनाकर की जाएगी. यही नहीं इस चुनावी सभाओं में राहुल गांधी ने भी इस प्रमुखता से अपनी बात रखी थी. वे बकायदा सीएम सर और सीएम मेडम कौन? कहकर हमला बोलते रहे हैं. अब कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद नान घोटाले की जांच शुरू कर दी है. सरकार के निर्देश पर ईओडब्लू ने न्यायलय में भी आवेदन देकर एसआईटी जांच परिणाम आने तक कार्यवाही स्थगित रखने की मांग की है. वहीं ईओडब्लू की ओर से जांच के 11 बिंदू भी तय कर लिए गए हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.