राज्यपाल के अभिभाषण दिखी सरकार के नीतियों की झलक
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र सोमवार को राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। इसके बाद सदन के नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्यपाल के सभी वर्गों का उल्लेख हैं और सरकार की नीतियां स्पष्ट रूप से झलक रही है।वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्यपाल के अभिभाषण को निराशाजनक बताया।
राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सभी वर्गों को ध्यान में रख कर अभिभाषण में उल्लेख है। समुचित विकास को लेकर अभिभाषण हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 15 साल में प्रदेश को खोखला किया है, अब सरकार 15 दिन भी इंतज़ार नहीं कर पा रही है।