10 लाख टन रेलपात की आपूर्ति करे भिलाई स्टील प्लांट
भिलाई। सेल चेयरमैन के अधिकारियों ने भिलाई बिरादरी से भारतीय रेलवे को रेल आपूर्ति की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने में बीएसपी के अत्यधिक महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 10 लाख टन के रेल ऑर्डर की आपूर्ति में कोई कमी नहीं होनी चाहिए तथा भिलाई की टीम स्पिरिट विजयी होनी चाहिए। भिलाई स्टील प्लांट हर हाल में करे 10 लाख टन रेलपात की आपूर्ति। भिलाई स्टील प्लांट के कमर्चारियों के क्रॉस सेक्शन को अधिकारियों ने संबोधित किया।